एसआइटी टीम पहुंची नैंसी के घर, जांच शुरू
मधुबनी : नैंसी हत्याकांड में एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. जांच में हर उस पहलू को खंगाला जा रहा है जिससे पुलिस को नैंसी की हत्या होने की आशंका लग रही है. शुक्रवार को जांच की शुरुआत करते हुए एक टीम नैंसी के घर पर पहुंची, तो दूसरी टीम में पुलिस के अधिकारी […]
मधुबनी : नैंसी हत्याकांड में एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. जांच में हर उस पहलू को खंगाला जा रहा है जिससे पुलिस को नैंसी की हत्या होने की आशंका लग रही है. शुक्रवार को जांच की शुरुआत करते हुए एक टीम नैंसी के घर पर पहुंची, तो दूसरी टीम में पुलिस के अधिकारी सहरसा तक गये. बताया जा रहा है कि परिवार के करीबी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सू्त्रों के अनुसार, सहरसा में
एसआइटी टीम पहुंची
एक करीबी परिचित से दो घंटे तक पूछताछ की गयी. वहीं एसपी दीपक बरनवाल भी शुक्रवार को अंधरामठ गांव पहुंचे. परिजन से नैंसी की हत्या को लेकर जानकारी ली. इस दौरान वह नैंसी के गायब हुए स्थल, शव मिलनेवाले स्थल पर गये. गांव के लोगों से भी पूछताछ की.
पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
जांच को सहरसा गयी टीम की जीप शुक्रवार की देर शाम वापस लौटने के दौरान नरहिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध ठाकुर, खुटौना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रात में सहरसा से वापस लौटने के दौरान नरहिया में ट्रक से बचने के चक्कर में डिवाइडर से गाड़ी टकरा कर पलट गयी. हालांकि सभी पुलिस अधिकारी सुरक्षित बताये जा रहे हैं. जिस वाहन से यह टीम सहरसा गयी थी वह वाहन दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जायेगी. लोगों से इस मामले में सहयोग करने व शांति बनाये रखने की अपील की है.
करीबी से की पूछताछ, एसपी ने किया गांव का दौरा
नैंसी हत्याकांड की बारीकी से
हो रही हर मामलों की जांच