14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं भटकेंगे उपेक्षित वृद्ध : बन रहा है 100 बेड का वृद्धजन आश्रय स्थल

जिले में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकते हैं. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम के द्वारा अगस्त में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू कर दिया जायेगा.

मधुबनी. जिले में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकते हैं. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम के द्वारा अगस्त में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. 50-50 बेड वाले दो यूनिट का वृद्धाश्रम संचालित होंगे. जिसमें 100 वृद्धों को मुफ्त में आवासन व भोजन की व्यवस्था रहेगी. इसमें 8 शौचालय का निर्माण तथा चार स्नानागार का भी निर्माण होगा. वृद्धाश्रम नगर परिषद के पुराने कार्यालय को तोड़कर बनाया जा रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग से आदेश के बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ है. सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत योजना स्वीकृत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट टू के अंतर्गत जिला मुख्यालय में वृद्धजन आश्रय स्थल की स्थापना की जा रही है. शहरी निकायों में नगर विकास एवं आवास विभाग को वृद्धजन आश्रय स्थल की स्थापना और संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्थानीय निगम प्रशासन को इसका कार्यभार सौंपा है. विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद निगम प्रशासन ने इस पर काम करना प्रारंभ कर दिया है. जांच के बाद प्रवेश की दी जायेगी अनुमति. निगम प्रशासन द्वारा पुराने नगर परिषद को तोड़कर तथा उसका एक्सटेंशन कर वृद्धजन आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि शहरी निकायों में उपेक्षित बुजुर्ग का जीवन-यापन बेहतर हो सके. वृद्धजन आश्रय स्थल में वैसे बुजुर्गों को सहारा प्रदान किया जायेगा जिसकी उम्र 60 से अधिक होगी और जिनका कोई आसरा न होगा. वैसी परिस्थिति में विभागीय स्तर पर आवेदकों के आवश्यक जांच के बाद वृद्धाश्रम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन समेत मूलभूत सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल आश्रय स्थल में उपेक्षित बुजुर्गों को घर जैसा माहौल मिलेगा. वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को आवासीय, चिकित्सीय देखभाल तथा मनोरंजन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. खाने पीने और इलाज की पूरी सुविधाएं मिलेगी. वृद्धाश्रम में अंदर सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. इसी आधार पर डिजाइन तैयार किया गया है. वृद्धाश्रम के संचालन और देखरेख के लिए संविदा के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी. उम्मीद है कि जल्द ही वृद्धजन आश्रय स्थल की निर्माण का काम पूरा कर लिया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रावधान के तहत दो यूनिट का संचालन किया जायेगा. इसमें लाचार और बेसहारा वृद्धजनों के रहने खाने समेत अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था होगी. क्या कहते हैं मेयर मेयर अरुण राय ने बताया है कि वृद्धाश्रम काफी उपयोगी होगा. इसको इस प्रकार देख रेख और संचालन किया जायेगा कि इसमें रहने वाले बुजुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. हर प्रकार से उनका मान सम्मान के साथ खयाल रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें