बाइक के आमने सामने के टक्कर में एक बाइक चालक की मौत
राजनगर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर व जीतवारपुर के बीच अमादा गाछी नहर के पास दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई
मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर व जीतवारपुर के बीच अमादा गाछी नहर के पास दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मच्छहट्टा चौक भौआरा का कन्हैया कुमार 30 वर्ष के रुप में हुई है . वहीं गंभीर रुप से घायल जितवारपुर के विकास मंडल बताया जा रहा है. जिसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार अपने कार्य से करीब चार बजे शाम के बाद जयनगर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से बाइक से आ रहा था. इसी दौरान दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक कन्हैया कुमार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक विकास मंडल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. तत्काल लोगों ने घटना की सूचना राजनगर थाने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजनगर थाने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. वहीं जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है