पुलिस डकैती मामले में एक अपराधी को किया गिरफ्तार
भैरवस्थान थाना के खैरा हाई स्कूल चौक पर बीते 6 जून को हुई 25 लाख की डकैती मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के खैरा हाई स्कूल चौक पर बीते 6 जून को हुई 25 लाख की डकैती मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी अंधराठाढी थाना के रजनपुरा गांव निवासी बाबू साहेब पासवान है. जिसे सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टि डीएसपी पवन कुमार ने किया है. कहा कि डकैत की पहचान पीड़ित गृहस्वामी विनोद पंजियार परिहार से भी कराई गई है. डीएसपी ने कहा धराये अपराधी के निशानदेही पर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. कहा कि गिरफ्तार डकैत छह जून की रात दस बजकर पांच मिनट पर अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात किया था. उसके बाद मोबाइल लगातार सात जून की सुबह साढे छह बजे तक स्वीच ऑफ था. मालूम हो कि 6 जून खैरा हाई स्कूल चौक स्थित विनोद पंजियार के रेडीमेड दुकान सह आवासीय घर में 8-10 डकैतों ने मिलकर लोहे की रड से पहले गृह स्वामी के साथ मारपीट की. पिस्तौल सटाकर 12 लाख कैश व आभूषण एवं लहना के सामान लूट कर चले गये. सात दिन तक पुलिस ने मशक्कत कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है