कट्टा व कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

पंडौल थाना क्षेत्र के नवहथ गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव से बीते सोमवार की देर रात सरहद चौक के पास घर लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व अन्य सामान लूटने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:20 PM

सकरी. पंडौल थाना क्षेत्र के नवहथ गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव से बीते सोमवार की देर रात सरहद चौक के पास घर लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व अन्य सामान लूटने का प्रयास किया. जितेंद्र यादव द्वारा शोर मचाने पर सरहद चौक के पास रात्रि गश्ती कर रही पंडौल थाने की पुलिस त्वरित कार्रवाई कर लूटपाट की घटना को विफल कर घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों का पीछा किया. पीछा करने के दौरान पुलिस ने एक अपराधी बाइक सवार प्रमोद कुमार यादव को देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य तीन अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गये. ये बातें प्रेस को जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव को पंडौल थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व दो चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी प्रमोद कुमार यादव ने भागने वाले साथी का नाम भगवतीपुर गांव निवासी प्रदीप ठाकुर, अनिल पासवान एवं बेलाही गांव निवासी नीतीश कुमार ठाकुर बताया है. एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा है कि तीनों फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान इंस्पेक्टर आनंद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष मो. नदीम, सब इंस्पेक्टर माया कुमारी, सब इंस्पेक्टर शहनवाज खां, पीएसआई बीरबल साह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version