Madhubani News : लोहना उत्तरी में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत भवन पर गुरुवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया
झंझारपुर.
प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत भवन पर गुरुवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. पौधा संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को समेकित कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई. पाठशाला में किसानों को मुख्य रूप से कीट प्रबंधन पर समेकित रूप से शून्य खर्च कर पर फोरमैन ट्रैप एवं फल मक्खी ट्रैप द्वारा कीट प्रबंधन पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि पौधे में लाही एवं फोरमैन कीट बड़ी संख्या में फसलों को नष्ट कर देते हैं. इससे बचने के लिए जीरो खर्चे पर कैसे प्रबंध किया जाए. प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे कृषि समन्वयक विजय कुमार यादव ने दी. पाठशाला में किसान सलाहकार दिनेश कुमार रमण उपस्थित होकर कीट प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी. कुल 6 सत्रों में पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कीट की पहचान प्रबंधन की तरीके, टेक्नोलॉजी बचाव के उपाय, समेकित प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गई. पाठशाला के अंतिम सत्र तक 25 किसान उपस्थित थे. समन्वयक ने बताया कि इससे पूर्व झंझारपुर प्रखंड के काको पंचायत रैयाम पूर्वी पंचायत में कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया था. इसका अंतिम सत्र 13 फरवरी को किया गया. इस सत्र के साथ किसान पाठशाला का समापन भी किया गया. पाठशाला में कई किसानों ने कीट प्रबंधन की जानकारी पर संतुष्ट हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है