शौचालय से वंचित परिवारों की बनाई जा रही सूची

लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित परिवारों के लिए शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:15 PM

मधुबनी: लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित परिवारों के लिए शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जीविका दीदी गांव में शौचालय से वंचित परिवारों का सर्वे कर सूची तैयार की है. जिले में 49 हजार वंचित परिवारों ने शौचालय निर्माण को आवेदन दिया है. योजना के तहत शौचालय निर्माण से वंचित परिवारों का पता लगाने के लिए जीविका समूह से जुड़ीं दीदियां सर्वे की है. पूरे जिले में अभियान चलाकर जीविका दीदी शौचालय से वंचित परिवारों के सर्वे में हजारों की संख्या में लोगों ने आवेदन किया. इसी सूची के आधार पर शौचालय से वंचित परिवारों का जिओ टैगिंग कर उनके घरों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. विदित हो कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत 80 प्रतिशत घरों में ही शौचालय का निर्माण कराया जा सका है. योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस कार्य में जीविका को लगाया गया था. ज्ञात हो कि जिले में जीविका के समूहों का संचालन होता है. इन समूहों से जुड़ी जीविका दीदियों को इस बार शौचालय से वंचित परिवारों का सर्वे करने को कहा गया था. योजना के अनुसार जीविका दीदियां अपने-अपने इलाके में डोर-टू-डोर घूमकर शौचालय से वंचित लोगों की सूची तैयार की है. जिले में शौचालय से वंचित परिवारों का सर्वे कर सूची बनाने को लेकर चलने वाले अभियान का स्थानीय स्तर पर ग्राम संगठनों व विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा मानिटरिग भी किया गया है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मो. वसीम अंसारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छता योजना के तहत अब शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता सरकारी फाइलों से बाहर निकाल कर पात्र परिवार तक पहुंचेगी. योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी जीविका दीदी को सौंप दी थी. इनके सर्वे के आधार पर योजनाओं का लाभ पात्र परिवार तक पहुंचाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version