मधुबनी में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, स्थिति को काबू करने में जुटे पुलिस और दमकल कर्मी

Madhubani News: मधुबनी में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग के बाद अफरा तफरी मच गयी. आग को काबू करने में पुलिस और दमकल कर्मी घटों देर तक जुटे रहे.

By Radheshyam Kushwaha | December 25, 2024 10:45 PM

Madhubani News: मधुबनी जिले में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगते ही इलाके में काले धुएं के बादल आसमान में छा गए. आसपास के लोग चिल्लाकर आग लगने की जानकारी राहगीरों को देने लगे. यह घटना रहीका-मधुबनी मुख्य मार्ग पर बीएम कॉलेज के पास की है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से वहां रखे प्लास्टिक की बोतलें और अन्य ज्वलनशील सामान धू-धू कर जलने लगे. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया.

घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मी

आग लगने से कबाड़ी खाने में पुरानी गाड़ियां और कीमती सामान जलकर राख हो गईं. आग की सूचना मिलते ही रहीका, मधुबनी, बेनीपट्टी और पंडौल से अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटनास्थल पर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए अथक प्रयास शुरू किया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देर शाम तक भी आग पूरी तरह काबू नहीं किया जा सका. पुलिस और दमकल कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग को नियंत्रित गया. इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

आग से हुआ भारी नुकसान

कबाड़ गोदाम बिस्फी प्रखंड के सिमरी गांव निवासी संतोष झा के बेटे का था. वह इसी व्यवसाय के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. आग में कबाड़ी खाने की सामग्री, पुरानी गाड़ियां और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए. आग की भयावहता के कारण अधिकांश सामान जल गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, पूरी घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया हैं.

Also Read: भागलपुर में कोसी नदी पुल के पास युवक की हत्या कर फेंका गया था शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version