कलुआही. लोकसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण मतदान एवं सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में एक बस से दस किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. कलुआही के थाना अध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में बैरियर के निकट कलुआही थाना के पुअनी राजेन्द्र कुमार चौरसिया, अर्जुन कुमार एवं प्रखंड कार्यालय से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. जिस क्रम में बासोपट्टी की ओर से आने वाली एक बस में 10 किलो गांजा के दो पैकेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर गिरफ्तार तस्कर अपना नाम महेंद्र चौधरी साकिन रामबाग थाना मिठनपुरा जिला मुजफ्फरपुर बताया. उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस संबंध में प्रतिनियुक्त आलोक कुमार के बयान पर कांड दर्ज की गई है.
दस किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के शांतिपूर्ण मतदान एवं सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में एक बस से दस किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement