मधवापुर में बनाये गये हैं कुल 111 बूथ

पांचवें चरण में होनेवाली 20 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:45 PM

मधवापुर . पांचवें चरण में होनेवाली 20 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. प्रखंड में चुनाव के लिए कुल 111 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल 103795 मतदाता का नाम सूची में दर्ज है. जिसमें 49255 महिला, 54539 पुरुष तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. शांतिपूर्वक मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक रूप से प्रखंड क्षेत्र को 13 सेक्टरों में बांटा गया है जिसके लिए प्रत्येक सेक्टर में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं दो जोन व दो सुपर जोन द्वारा सभी बूथों पर निगरानी रखी जायेगी. जबकि 74 बूथों को वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है. प्रखंड में 8 भेद्य मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है, जिसपर विशेष निगरानी के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. वहीं भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए हर बूथों पर जवानों की तैनाती की जानी है. जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के लिए 8 ठहराव स्थल का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version