11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर लगाये गये सैकड़ों पौधे

अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण-संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व हरित भारत के प्रति प्रतिबद्धता जतायी गयी. विद्यालय में छात्रों व प्रबंधन ने अधिक संख्या में पौंधे लगाये गये.

फुलपरास . अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण-संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व हरित भारत के प्रति प्रतिबद्धता जतायी गयी. विद्यालय में छात्रों व प्रबंधन ने अधिक संख्या में पौंधे लगाये गये. विद्यालय परिसर रक्षाबंधन के अवसर पर वृक्षाबंधन के अतिरिक्त सैकड़ों पौधे लगाए गए. इस दौरान निदेशक डा. विजय रंजन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं समाज, देश व संपूर्ण विश्व के सुखद भविष्य के लिए हरित धरा व संतुलित पर्यावरण अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सरकारी, सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर पौधरोपण के रूप प्रयास आवश्यक ही नहीं, बल्कि अनिवार्य है. कहा कि आज हम आर्थिक विकास की होड़ में इस कदर व्यस्त हो गए हैं कि हमें अपने व्यक्तिगत, सामाजिक व वातावरण/पर्यावरण के अस्तित्व व संतुलन का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर हमारे पर्यावरण व प्रकृति असंतुलित हो गये तो इसके कितने भयंकर दुष्परिणाम हो सकते हैं. वर्तमान में हम ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. हमारा भविष्य भी पर्यावरण के असंतुलन से असुरक्षित रहेगा. आज हम संकल्प लेना होगा कि पर्यावरण संरक्षण व हरित वसुंधरा के लिए प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और अपना व अपने अगले पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करें. इस पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों सहित विद्यालय के निदेशक ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान सुनिश्चित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Latest Madhubani News : यहां मधुबनी से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें