Accident News. फुलपरास. अंधरामठ थाना क्षेत्र के भुतहा कुनौली मुख्य सड़क पर महादेवमठ चौक के समीप मंगलवार को बाइक व टेंपों की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दुसरा व्यक्ति जख्मी हो गया है. दोनों सगे भाई थे. हादसे में मृतक की पहचान सुपौल जिला कुनौली थाना क्षेत्र के हरिपुर कमलपुर निवासी विन्देश्वर यादव के पुत्र सियाराम यादव 26 वर्ष के रुप में हुई है. वहीं मृतक का बड़ा भाई सीताराम यादव गंभीर रुप से जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों भाई अपने घर कमलपुर से भुतहा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान महादेवमठ चौक के पास आगे जा रहे टेंपों से टक्करा कर बाइक सवार दोनों भाई सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों भाई को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गया. जहां चिकित्सक ने छोटे भाई सियाराम यादव 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं बड़े भाई सीताराम यादव का इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली. दुर्घटनाग्रस्त बाइक व टेंपो को जब्त कर लिया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनके माता पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है