madhubani news डाक विभाग की ओर से पांच साल से कम उम्र के बच्चे का बनेगा आधार
बच्चों के आधार कार्ड बनाने को लेकर भारत सरकार ने डाक विभाग को अधिकृत कर दिया है. अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग के द्वारा जहां पांच साल से नीचे उम्र के बच्चों का आधार बनाया जाएगा.
मधुबनी. बच्चों के आधार कार्ड बनाने को लेकर भारत सरकार ने डाक विभाग को अधिकृत कर दिया है. अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग के द्वारा जहां पांच साल से नीचे उम्र के बच्चों का आधार बनाया जाएगा. वहीं पहले से बने आधार कार्ड में सुधार भी किया जाएगा. मधुबनी सर्किल के डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि आधार कार्ड बनाने को लेकर प्रधान डाकघर में काम चालू हो गया है. प्रधान डाकघर में प्रत्येक दिन 100 से ज्यादा नया आधार का निबंधन हो रहा है. जबकि चार दर्जन से ज्यादा पुराने आधार कार्ड में सुधार का काम भी हो रहा है. पहले चरण में जिले के अन्य सत्रह अप डाकघर में इसको चालू करने को लेकर उपकरण लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवक को मोबाइल दिया गया है. ग्रामीण डाक सेवक सीईएलसी ऐप के माध्यम छोटे बच्चो का आधार बनाया जाएगा. आधार बनाने के समय में बच्चों के पिता का अंगूठा का निशान लिया जाएगा. जब बच्चा बालिग हो जाएगा, उसके बाद उसी आधार कार्ड को अपडेट कर बच्चे का अंगूठा दिया जाएगा. आधार कार्ड बनाने को लेकर डाक विभाग जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में भी आधार सेंटर खोलेगा ताकि सभी व्यक्ति को आसानी से आधार कार्ड की सुविधा मिल सके. डाक अधीक्षक ने कहा कि अगले छह महीने में पांच लाख लोगो को डाक विभाग के द्वारा आधार सेंटर से जोड़ने का प्लान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है