Madhubani News. आवास योजना के लाभुकों के माता-पिता का देना होगा आधार कार्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के माता-पिता या सास ससुर के आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर गुरुवार को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई.
Madhubani News. झंझारपुर/ लखनौर . प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के माता-पिता या सास ससुर के आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर गुरुवार को वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने की. संचालन ईओ मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आवास योजना के लिए जमा हुए फॉर्म में लाभुक के माता-पिता एवं महिला लाभार्थी की स्थिति में सास ससुर का आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य होगा. सभी वार्ड पार्षदों को स्वीकृत सूची में आधार कार्ड लेकर नए फॉर्मेट में समर्पित करने को कहा. बताया गया कि जिन लोगों के माता-पिता को आवास योजना का लाभ मिल चुका है, उन्हें प्रथम चरण में लाभ नहीं मिलेगा. वैसे लाभुकों को प्रथम चरण में वरीयता दी जा रही है. जिनका कच्चा मकान है और वह अब तक कोई आवास का लाभ नहीं लिए हैं. पुराने पंचायत से नगर परिषद में शामिल हुए बेहट उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के पूर्व लाभान्वित लोग भी चिन्हित हो जाएंगे. नए सिरे से माता पिता का आधार कार्ड मांगने की बात सुनकर कई वार्ड पार्षद बैठक में ही हंगामा करने लगे. वार्ड प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने कहा कि एक साल पहले कैंप लगा था. सूची समर्पित कर दी गई थी. फिर यह नया नियम क्या है. ईओ ने बताया विभागीय जो आदेश है उसे हर हाल में पूरा करना ही होगा. फिर हंगामा के बीच कार्यपालक पदाधिकारी बैठक से चले गये. हंगामे से पूर्व छठ घाट के साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई. उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. रहमतुल्ला ने छठ घाट की साफ सफाई में वार्ड पार्षद को शामिल किए जाने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की तरफ से छठ घाट की साफ सफाई की जाएगी. जिसकी मॉनिटरिंग वार्ड पार्षद करेंगे. अगर कहीं कोई त्रुटि होती है उसकी जवाब देही कार्यालय और नगर प्रशासन की होगी. वार्ड पार्षदों ने बताया कि कमला नदी में दो जगह लोग आते है. रेल पुल के नीचे भारी भीड़ होने को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का आश्वासन दिया गया. परतापुर के समीप नदी पर ग्रामीणों को सहयोग से बनने वाले चचरी पुल में भी आवश्यक सहयोग देने की बात वार्ड पार्षद गंगा प्रसाद यादव ने कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है