29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अभिनव को मिला प्लेटिनम पुरस्कार

अभिनव कुमार को लेमन ट्री सेक्टर 60 गुड़गांव में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की 9 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

झंझारपुर. नगर परिषद के बेलारही गांव निवासी अभिनव कुमार को लेमन ट्री सेक्टर 60 गुड़गांव में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की 9 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डिजिटलीकरण, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन (डीआरए) के लिए अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनके पिता कौशल कुमार ने बताया कि अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो में हुई. 2012 में वीआईटी वेल्लोर से बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद वर्ष 2021 में आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी और 2022 में आईआईएम कोझीकोड से एडवांस्ड डेटा साइंस में शिक्षा पूरी कर वर्तमान में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में सीनियर मैनेजर क्वालिटी डिजिटलाइजेशन के पद पर कार्यरत हैं. अभिनव ने वर्ष 2012 से मारुति सुजुकी में गुणवत्ता आश्वासन के क्षेत्र में नए उत्पाद विकास और मूल्यांकन प्रबंधक के रूप में कार्य किया है. अपनी टीम के साथ विभिन्न तकनीकी उपकरणों और डेटा मॉडल का उपयोग करके महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किया. अभिनव को पुरस्कृत किए जाने से बेलारही गांव समेत पूरे इलाके में लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. अभिनव को पुरस्कृत किए जाने पर सुनील कुमार दास, रविन्द्र नाथ दास, ललित कुमार दास, चिकित्सक डाॅ विमल शर्मा, शिक्षाविद डाॅ संजीव शमा, डाॅ कन्हैया झा, सतीश चंद्र दास, काशीनाथ झा किरण, डाॅ दीपक कुमार सिंह, प्रो. (डा). जयानंद मिश्र, आशीष दास, संदीप दास, अजय कुमार दास, रंगकर्मी समीर कुमार दास, कुमार जितेंद्र ने शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें