पत्नी की हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने पीएनबी बैंक चौक के पास से पत्नी को चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:00 PM
an image

बेनीपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने पीएनबी बैंक चौक के पास से पत्नी को चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी मो. हसनैन आलम के रूप में की गई है. इस संबंध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था. पुलिस को शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि आरोपी आंबेडकर चौक के आस-पास होकर गुजर रहा है. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version