एसएसबी को चकमा देकर फरार मानव तस्कर पकड़ से बाहर
थाना क्षेत्र के इंडो - नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को चकमा देकर फरार मानव तस्कर को दो दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ सकी है.
हरलाखी . थाना क्षेत्र के इंडो – नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को चकमा देकर फरार मानव तस्कर को दो दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ सकी है. विदित हो कि विगत सोमवार की शाम सीमा स्तंभ संख्या 284/35 के समीप नेपाल को जानेवाली पिपरौन चेक पोस्ट पर मुख्य आरक्षी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य पांच एसएसबी जवान ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में भारत से नेपाल जा रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का इशारा करते ही वाहन में सवार दरभंगा के रहने वाले मानव तस्कर एसएसबी को चकमा देकर नेपाल भाग गये. हालांकि उसके बाद एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया. स्कॉर्पियो वाहन से दो नाबालिग सहित मुजफ्फरपुर निवासी एक महिला व दरभंगा के दो पुरुष कुंज बिहारी झा व रंजीत कुमार झा को हिरासत में ले लिया. उसके बाद सूचना मिलते ही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद के साथ दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि दरभंगा की रानी कुमारी नाम की एक महिला जो कुंज बिहारी झा, रंजीत कुमार झा व मौके से फरार भैरव झा से 15000 रुपये लेकर मुजफ्फरपुर की एक महिला सहित दोनों नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए नेपाल भेजे थे. इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सभी आरोपी को धर दबोचा. दरभंगा की रानी करती है सप्लाई गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि दरभंगा दिल्ली मोड़ पर रहने वाली रानी कुमारी नाम की महिला कई वर्षों से देह व्यापार के लिए लड़की सप्लाई करती आ रही है और उसके एवज में मोटी रकम लेती है. गौरतलब है कि रानी का तार मुजफ्फरपुर तक जुड़ा हुआ है. एसएसबी की चौकसी से पहले भी हो चुका है नाबालिग की रेस्क्यू नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की चौकसी से पहले भी कई नाबालिग का रेस्क्यू हो चुका है. इससे पूर्व वर्ष 2022 में 19 अगस्त को पिपरौन चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी के द्वारा एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू करते हुए मानव तस्करी को गिरफ्तार किया. 7 जनवरी 2023 को ड्यूटी पर मुस्तैद हरिने एसएसबी के जवानों ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू करते हुए दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया. पांच अप्रैल को बालश्रम के लिए ले जा रहे पांच बालक को मुक्त कराते हुए दो लोगों को पकड़ा. 8 अप्रैल 2023 को पिपरौन एसएसबी के जवानों ने एक नाबालिग को रेस्क्यू करते हुए दो लोगों को पकड़ा. क्या कहते है थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है