कई मामले का आरोपित पुलिस के गिरफ्त से दूर

दो पक्षों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट मामले में अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:02 PM

मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के गौसनगर के लोग आतंक के साये में जी रहे हैं. आये दिन अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर जब चाहें फायरिंग कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि पुलिस को इन बातों की जानकारी नहीं है, पर पुलिस इन अपराधियों को पकड़ पाने में अब तक विफल रही है. दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें आर्मस एक्ट से लेकर लूट, फायरिंग, गांजा तस्करी, रोड रॉबरी तक के मामले शामिल हैं. अपराधियों पर पुलिस प्रशासन ने सीसीए तक लगा चुका है. पर अपराधी इसके बाद भी पुलिस को चकमा देने में सफल है. बीते 6 जून को दो पक्षों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट मामले में अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, आरोपित द्वारा पीड़ित पक्ष को लगातार धमकाने व प्राथमिकी वापस लेने का दबाव दिये जाने की बात सामने आयी है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. गांव के लोगों ने बताया है कि आरोपितों द्वारा आये दिन गोली फायरिंग भी किया जा रहा है. थाना पुलिस ने बताया है कि गांव में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. पर आरोपित फरार है. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया है कि आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होगा. जानकारी के अनुसार बीते 6 जून 23 को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुइ थी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी किया. इस घटना में मो. अकबर गंभीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में ही घायल मोहम्मद अकबर ने नगर थाना को दिए फर्द बयान दिया था. फर्द बयान के आधार पर 14 जून को राज नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में गौस नगर के मोहम्मद अफजल, मोहम्मद असगर मोहम्मद सोनू, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रहमत, मोहम्मद जियाउल सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना में घायल मोहम्मद अकबर का सदर अस्पताल इलाज किया गया. वह गंभीर रुप से घायल हो गया. सिर पर आरोपितों ने धारदार हथियार से प्रहार किया . इंजूरी रिपोर्ट में भी गहरा जख्म प्रतिवेदन दिया गया है. इस प्राथमिकी को सुपरवीजन में इंस्पेक्टर ने सही करार दिया है. पर इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी अफजल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मो.अकबर ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर गांव के कथित दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इस संबंध में राजनगर थाना में 150/23 कांड संख्या प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें हत्या की कोशिश किये जाने से सहित अन्य धाराएं लगी थी. पीड़ित पक्ष ने कहा है कि घटना के बाद से ही आरोपी सरेआम गांव में घूम रहे हैं और धमकी देकर केस वापस लेने का दबाब विपक्षी पर बना रहे हैं. आये दिन गोली फायरिंग कर गांव के लोगों को डराया जा रहा है. आरोपित लगातार परिजन को घमका रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने कहा है आरोपितों के विरुद्ध इससे पूर्व भी कई मामले थाना में दर्ज हैं. इस संबंध में राजनगर के थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि मारपीट के मामलों में दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी होगी. जानकारी के अनुसार इन लोगों पर करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें राजनगर थाना कांड संख्या 178 /23, 150/23,178/23, 241/12, 126/12, 66/13, 225/15, 228/15,207/19, 240/22, 243/23,293/23, 250/23 एवं मधुबनी थाना कांड संख्या 65/17 दर्ज है

Next Article

Exit mobile version