बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के त्योंथ गांव में पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाये आरोपी बेनीपट्टी थाना के तिसियाही गांव के मुकेश कुमार कामत बताया जा रहा हैं. पुलिस ने सोमवार की रात विशेष छापेमारी अभियान के तहत उसके घर से पकड़ा. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में बचे तीन नामजद आरोपी इसी थाना के गम्हरिया निवासी सोनू चौधरी व जतिन झा एवं तिसियाही गांव निवासी विकास कुमार की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने इस मामले से जुड़े कोई खास जानकारी नहीं होने की बात कही है. बताते चलें कि बीते 8 जून की शाम त्योथ गांव निवासी हरिओम झा को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. त्योथ गांव स्थित काली मंदिर के समीप बदमाशों ने हरिओम के पेट के बायें भाग में पिस्टल से गोली मार दी थी. इसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी हरिओम झा को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उसी दिन दरभंगा रेफर कर दिया था. फिलहाल घायल का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी गम्हरिया गांव निवासी सोनू चौधरी एवं गोली लगने से जख्मी हरिओम झा दोनों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है. दोनों पर बेनीपट्टी थाना में अलग-अलग आपराधिक कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है