लड़की का फोटो वायरल करने का आरोप लगा मारपीट

स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जिया गांव निवासी मो शोएब ने गांव के ही नूर आलम, मो अनवारूल हक सहित 8 लोगो के विरुद्ध मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:25 PM

मधेपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जिया गांव निवासी मो शोएब ने गांव के ही नूर आलम, मो अनवारूल हक सहित 8 लोगो के विरुद्ध मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में वादी ने आरोप लगाया है कि एक आरोपी की पुत्री गांव के एक लड़का से वीडियो कॉल से बात करती थी. इसी दौरान उसका फोटो फेसबुक पर वायरल हो गया. ये आरोप मेरे पुत्र पर लगाकर 19 जुलाई को नामजदो ने लाठी, डंडा, लोहे का रोड, पुराना तलवार लेकर मेरे घर आया. गली गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. तथा मेरे गर्भवती बहु एवं पत्नी के साथ अभद्रता कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राथमिकी में कहा है कि मेरे साथ जख्मी बहु एवं पत्नी का इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने मेरे बहु एवं पत्नी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज से आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version