Madhubani News : फुटपाथी विक्रेताओं ने निगम प्रशासन पर परेशान करने का लगाया आरोप

नगर निगम विकास समिति की बैठक शहर के स्टेशन चौक स्थित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:38 PM

मधुबनी. नगर निगम विकास समिति की बैठक शहर के स्टेशन चौक स्थित की गयी. बैठक में समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने कहा कि नगर निगम की धावा दल सिर्फ सड़क किनारे खड़े बाइक और फुटपाथी विक्रेताओं पर जेसीबी चलाकर खुद की पीठ थपथपा रही है. लेकिन नगर निगम की भूखंडों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. धावा दल फुटपाथी विक्रेताओं के रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ कर रही है और बड़े-बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई से बच रही है. फुटपाथी विक्रेताओं के लिए समुचित ढंग से वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि निगम की बड़े पैमान पर जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराई जा रही है. टंचिंग ग्राउंड की जमीन पर आज भी अतिक्रमण कायम है. भौआड़ा हाट की जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. निगम क्षेत्र में तालाबों, कुओं,वाटसन, किंग्स व राज केनालों का अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि घोघरडीहा नगर पंचायत के निकट 100 से अधिक एकड़ जमीन पर दो दशक से जलजमाव बनी है. बरसात के मौसम में कई वार्ड की स्थिति बदतर हो जाती है. दो दशक पूर्व तक इस जमीन पर साल में एक फसल गरमा धान की खेती की जाती थी. इस जमीन को जलनिकास से छुटकारा दिलाकर नवनिर्माण के जरिए क्षेत्र के विस्तार की योजना नहीं बनाई जा रही है. इसके अलावा विद्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण का संकट दूर नहीं हो रहा है. बैठक में विजय यादव, रामचंद्र यादव, शंकर यादव, धीरेंद्र महतो, अजीत सिंह सहित अन्य ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version