Madhubani News : लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर एसीजेएम ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
Madhubani News : व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को एसीजेएम रंजीत कुमार सोनू की अध्यक्षता में न्यायालय से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक हुई.
Madhubani News : बेनीपट्टी. व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को एसीजेएम रंजीत कुमार सोनू की अध्यक्षता में न्यायालय से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक हुई. जिसमें न्यायालय में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण में तेजी लाने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने और आगामी 14 सितंबर को आहूत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में काफी संख्या में मामले लंबित है. जिसके निष्पादन को लेकर अधिवक्ताओं को भी विशेष रूप से सक्रियता दिखाने की जरूरत है. काफी दिनों से लंबित पड़े मामलों के निष्पादन में जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाया जायेगा. इसके लिये सभी लोगों को अपने-अपने स्तर से प्रयास किये जाने की जरूरत है. सभी को भी विशेष रूप से तत्पर रहने की जरूरत है.
Madhubani News : आमजनों को लोक अदालत के प्रति करें जागरूक
उन्होंने आगामी 14 सितंबर को आहूत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि लोक अदालत की कार्यवाही में अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को शामिल कराया जाए. अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन कराने में अधिवक्ताओं का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही आमजनों को भी लोक अदालत को लेकर जागरूक करने की जरूरत है. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दशरथ बेयार, सचिव राजदेव प्रसाद तथा एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति के मो. सलमान समेत अन्य लोग शामिल थे.