Loading election data...

पंजियों का संधारण नहीं पाये जाने पर बीडीओ पर होगी कार्रवाई

डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:13 PM

मधुबनी .डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. जिलधिकारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रोसेसिंग इकाई का निर्माण, कचरा प्रबंधन सामग्रियों के क्रय, कचरे का उठाव, यूजर चार्ज की वसूली, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, प्लास्टिक कचरे की बिक्री, स्चच्छता कर्मियों का भुगतान, ओडीएफ प्लस आदि का प्रखंडवार समीक्षा की. जिलाधिकारी ने स्वच्छता कर्मियों के लंबित भुगतान को लेकर भी गंभीरतापूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी बीडीओ स्वच्छता कर्मियों के भुगतान से संबधित विस्तृत प्रतिवेदन लाना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि यूजर चार्ज के रूप में वसूली गई शत-प्रतिशत राशि खाते में अनिवार्य रूप से जमा करें. उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में नियमित रूप से सभी घरों से कचरा का उठाव हर हाल में सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी के पेंडिंग मामले को गंभीरता से लेकर ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुपालन से संबंधित सभी लंबित न्यायालय संबंधी मामलों को ससमय अनुपालन कर विधि शाखा को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में सोख्ता का निर्माण, कुआं का जीर्णोद्धार, पोखरे का जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत है. उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी और घटते भूगर्भीय जल स्तर को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

जिलाधिकारी ने सोलर लाइट योजना की भी विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सोलर लाइट योजना के ससमय गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को कार्यालय कार्य-संस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया पंजियों के रख-रखाव एवं संधारण को लेकर भी कई निर्देश दिए. उन्होंने लॉग बुक का संधारण अनिवार्य रूप से करने एवं नियमित रूप से लॉग बुक की जांच करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंडों के निरीक्षण के क्रम में पंजियों के संधारण नहीं पाए जाने पर संबधित बीडीओ के विरुद्ध करवाई की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार, आकाश सहित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version