छठ पर्व को ले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
छठ पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिया है.
मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आगामी छठ पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिया है. डीएम द्वारा जारी पत्र में कहा है गया है कि हिंदुओं के महापर्व छठ इस वर्ष सात एवं आठ नवंबर को मनाया जाने की सूचना है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की जानी है. हालांकि जिले में सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है. फिर भी जिला एवं राज्य स्तर पर घटित कुछ घटनाओं व देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र में इस त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेष स्वतंत्रता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. डीएम ने इस संबंध में निर्देश दिया है कि छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर धारा 135 के तहत बंधपत्र लेना सुनिश्चित करें. साथ ही दैनिक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है