राजस्व कार्यालयों में मध्यस्थों पर होगी कार्रवाई

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में गैर सरकारी व्यक्तियों के मध्यस्थ के रूप में सक्रिय होने के मामले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:04 PM
an image

मधुबनी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में गैर सरकारी व्यक्तियों के मध्यस्थ के रूप में सक्रिय होने के मामले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को मिल रही शिकायतों से यह प्रतीत होता है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जिला अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के मध्यस्थ या दलाल के रूप में सक्रिय होने की घटनाएं हो रही है. इस प्रवृत्ति पर सघन रूप से निगरानी आवश्यक है. इसके लिए औचक रूप से स्वयं वा अपने वरीय पदाधिकारी के माध्यम से इन कार्यालय का औचक निरीक्षण करना आवश्यक है. ऐसे व्यक्ति जो पकड़ में आते हैं उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के साथ संबंधित कार्यालय प्रभारी के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजें. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राजस्व विभाग के द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. डीएम स्तर से ऑनलाइन निगरानी के लिए लॉगिन दिया हुआ है. जिसे समय-समय पर इन कार्यालय में लंबित वादों की संख्या एवं जो वाद निष्पादित हुए हैं उनकी गुणवत्ता पर निगरानी रख सकते हैं. दाखिल-खारिज में किसी वार्ड अभिलेखों को देखने के लिए उसमें वार्ड संख्या, साल प्रविष्टि कर सर्च करने पर बाल संबंधी विवरण दिखाई देता है. वाद का संपूर्ण रिपोर्ट देखने के लिए व्यू क्लिक करने पर राजस्व कर्मचारी, राजस्व अधिकारी, अंचलाधिकारी का प्रतिवेदन दिखाई देता है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राजस्व कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने स्तर से आवश्यक साधन एवं प्रभावकारी कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version