Madhubani News. 15 दिन में चावल नहीं देने वाले पैक्स पर होगी कार्रवाई

जिले के चार दर्जन से अधिक पैक्स व समिति के सदस्यों द्वारा सीएमआर समय से नहीं जमा करने के कारण चावल की आपूर्ति शत-प्रतिशत नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:55 PM

Madhubani News. मधुबनी. जिले के चार दर्जन से अधिक पैक्स व समिति के सदस्यों द्वारा सीएमआर समय से नहीं जमा करने के कारण चावल की आपूर्ति शत-प्रतिशत नहीं हो पायी है. जिला पदाधिकारी ने ऐसे पैक्स व समिति के सदस्यों चावल जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी बिमांशु कुमार ने कहा है कि पैक्स व समिति के सदस्यों को 15 सितंबर तक हर हाल में बकाया चावल जमा करना है. इसको लेकर विभाग काफी सख्त रुख अख्तियार किया है. बकाया चावल जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. किस समिति पर कितना चावल है बकाया सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परसा पैक्स पर 85.12 एमटी, इनरवा पर 60.70 एमटी, पिपरौलिया पर 60.61एमटी, रघौली पर 60.32, बेलही भवानीपुर पर 60.22, बेलही ईस्ट पर 58.31, नरुआर पर 58.26, कराहिया वेस्ट पर 58.21, नवानी पर 58.15, संतनगर पर 58.05, मदनपुर पर 56.87, बसुआरी पर 55.42, नहरनिया पर 35.65, परसौना पर 34.67, सिंहासो पर 34.10, झहुरी पर 33.43, जिरागो पर 31.58, बेहट साउथ पर 31.58, शिवा पर 30.94, बलनी मेहत पर 29.52, खैरी बांका नॉर्थ पर 29.46, डोरबार पर 29.46, खजुरी पर 29.36, कैथिनिया पर 29.31, तमुरिया पर 29.26, कोराहिया पर 29.21, नरार वेस्ट पर 29.15, अटारी पर 29.15, सिमराह पर 29.10, शंभुअर पर 29.10, श्रीपुर हाटी पर 29.06, सतघरा पर 29.00, परिहरपुर पर 29.00 व चहुता पैक्स पर 27.11 एमटी चावल बकाया है. प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी ने कहा है कि हिपजा मिल सकरी को कई पैक्स द्वारा धान दे दिया गया है. लेकिन मिलर चावल नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग सीधे पैक्स को जानती है. अगर पैक्स लिखित में मिलर के खिलाफ शिकायत करेगा तो मिलर पर भी कानूनी कार्रवाई कर उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version