19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस मुहर्रम जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक की.

खजौली. थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक की. उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व है. अवसर पर जुलूस निकालना एवं डीजे साउंड बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर कार्रवाई होगी. जुलूस का समय एवं रूट चार्ट देना होगा. ताकि जुलूस पर नजर रखी जा सके. इसके अलावे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने की हिदायत दी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष राम कुमार, पीएसआई जितेश कुमार, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, बीरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया अमरेंद्र सिंह, मो.अंसारी, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया जयप्रकाश मंडल, अर्जुन सिंह, मौसम श्रीवास्तव, रामकुमार सिंह, राम इकबाल, अमरेश चौधरी, नवीन चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें