बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
थाना परिसर में शनिवार को सीओ निलेश कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.
बिस्फी. थाना परिसर में शनिवार को सीओ निलेश कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अवसर पर सीओ ने कहा कि प्रशासन इस दोनों पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि प्रशासन डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है. जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकला जा सकता है. मुहर्रम पर्व कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जुलूस में कोई भी घातक हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हुड़दंग मचाने वाले पर निगरानी रहेगी. मौके पर उप प्रमुख मो. इसराइल, सरपंच हीरालाल यादव, मो. अकरम, जिला पार्षद सदस्य मो. जियाउद्दीन, शालिग्राम यादव, अरविंद यादव, मो. असरफ, राजीव यादव, हाजी तमन्ना, श्याम लाल यादव, संजीत कुमार, मो. असगर, सुनील सहनी, मुन्ना यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है