Madhubani News : कांवरिया पथ पर भांग-गाजा बेचने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Madhubani News : श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा पटना ने डीएम व एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:41 AM

Madhubani News : मधुबनी. श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा पटना ने डीएम व एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि सावन माह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ में प्रभावकारी गश्ती के लिए मोटरसाइकिल से व पैदल गश्ती की व्यवस्था करने, स्थानीय एनसीसी,अन्य संगठनों, मंदिर प्रबंधक समिति के स्वयं सेवकों, स्थानीय नागरिकों की टीम एवं कमिटी बनाकर उनके सहयोग एवं समन्वय की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करें.

Madhubani News : घाटों पर उचित व्यवस्थाओं कि सुनिश्चिति.

घाटों पर एक मिनी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें. कांवरियों के आवागमन के मार्ग व टहलने वाले स्थलों पर उचित रोशनी की व्यवस्था करने, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर आवश्यकता के अनुसार एंटीसेबोटेज जांच करने, घाटों के निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने व सुरक्षित जलस्तर तक रस्सी का घेरा बनाने ताकि श्रद्धालु या उनके परिजन को निर्धारित घेरे के आगे न जाने की अनुमति हो. किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा दल व एंबुलेंस की व्यवस्था करने, आसपास के सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट रखते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने, घाटों पर रोशनी, साफ-सफाई, शौचालय, महिला चेंजिंग रूम सहित अन्य सभी आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

Madhubani News : रेल मार्ग पर पुलिस बाल कि नियुक्ति.

श्रावण मास में कांवरियों द्वारा आवागमन के लिए रेल मार्ग का भी उपयोग किया जाता है. इस क्रम में ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ जमा हो जाती है. भीड़ के दृष्टि से सभी सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा गया है. श्रावण माह में कांवरियों के मार्ग में ऐसे स्थान जहां रेलवे क्रॉसिंग अथवा समपार फाटक हो वहां निगरानी के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. साथ ही रेलवे परिचालन भी बाधित न हो. सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, पर्व के क्रम में प्रभावी गश्ती सुनिश्चित करने, किसी प्रकार के अफवाहों का त्वरित गति से खंडन करने, छोटी सी छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेकर करवाई किया जाना आवश्यक है. कांवरिया पथ में कुछ लोगों द्वारा मादक द्रव्य जैसे गांजा व भांग की बिक्री की जाती है. इन पर निगरानी व विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version