मतगणना के दिन विजयी जुलूस निकालने वाले पर होगी कार्रवाई
थाना परिसर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने की.
हरलाखी . थाना परिसर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी चार जून को होने वाली मतगणना के दिन क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे. किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इस पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जीत हार किसी भी पार्टी का हो. लेकिन सभी लोग आपसी भाईचारे बनाकर रहेंगे. कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता विजय जुलूस निकाला गया या फिर किसी के द्वारा कोई अफवाह फैलाया गया तो फिर वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रमोद गुप्ता, अजय राय, अनिल कुमार सिंह, रामचंद्र साह, गंगौर मुखिया शिवचंद्र मिश्रा, युगल किशोर यादव, हरि मोदी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, रामलोचन यादव, रणवीर सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है