Madhubani News. चावल नहीं देने वाले 18 पैक्स पर होगी कार्रवाई
सहकारिता विभाग द्वारा बार-बार समय देने के बाद भी शत-प्रतिशत चावल नहीं मिलने पर विभाग ने 18 पैक्स व समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.
Madhubani News. मधुबनी. सहकारिता विभाग द्वारा बार-बार समय देने के बाद भी शत-प्रतिशत चावल नहीं मिलने पर विभाग ने 18 पैक्स व समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 7214.45 क्विंटल चावल राज्य खाद्य निगम को नहीं मिल पाया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि चावल देने के लिए सहकारिता विभाग ने तीन बार पैक्स को समय दिया गया. लेकिन 18 पैक्स ने अंतिम तिथि तक सीएमआर आपूर्ति नहीं की है. उन्होंने कहा है कि रहिका प्रखंड के इजरा पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. किस पैक्स पर कितना चावल है बकाया सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर के परसा पैक्स पर 85.12 एमटी चावल बकाया है. जबकि लौकही के बेला भवानीपुर पैक्स पर 60.22 एमटी, जयनगर के बेलही ईस्ट पैक्स पर 58.31 एमटी, राजनगर करहिया वेस्ट पैक्स पर 58.21 एमटी, झंझारपुर संतनगर पैक्स पर 58.5 एमटी, लौकही जिरोगा पैक्स पर 31.95 एमटी, झंझारपुर पिपरौलिया पैक्स पर 31.61एमटी, लखनौर बेहट साउथ पैक्स पर 31.58 एमटी, बिस्फी खैरी बांका नॉर्थ पैक्स पर 29.46 एमटी, जयनगर डोरबार पैक्स पर 29.46एमटी, झंझारपुर नरुआर पैक्स पर 29.26 एमटी, लखनौर तमुरिया पैक्स पर 29.26 एमटी, झंझारपुर नवानी पैक्स पर 29.15 एमटी, राजनगर के सतघरा पैक्स पर 29 एमटी, राजनगर के परिहारपुर 29 एमटी, लखनौर के मदनपुर 27.87 एमटी व लखनौर के बेहट नॉर्थ पैक्स पर 15.52 एमटी चावल बकाया रह गया. 2 करोड़ 32 लाख राशि का चावल पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नहीं दिया गया है. जितने पैक्स पर चावल बकाया है. सभी पैक्स पर बिहार सरकार के सोसाइटी अधिनियम 1935 के तहत एवार्ड ब नीलम पत्र की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है