Madhubani News : लावरवाही पर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों पर होगी कार्रवाई
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-42-47-1024x768.jpeg)
मधुबनी. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सेल्फ रजिस्ट्रेशन से प्राप्त हो रहे आवेदनों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर जमीन संबंधित कागजात सत्यापन कर उसे उपलोड करें. साथ ही लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान योजना में इकेवाईसी, यात-प्रतिशत भौतिक सत्यापन , एनपीसीआई, सेल्फ रजिस्ट्रेशन में निम्न प्रदर्शन करने वाले कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि समन्वयकों से जवाब-तलब करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों पर कार्रवाई की जाएगी. उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखें. किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत निगरानी रखते हुए कृषि समन्वयक किसान सलाहकार की उपस्थिति में उर्वरक का वितरण उचित मूल्य पर कराना सुनिश्चित करें. साथ ही भ्रमणशील रहकर उर्वरकों की निर्धारित मूल्य पर बिक्री एवं खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण भी प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र मरम्मत कर चालू कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि विद्युत अभियंता एवं नलकूप के अभियंता आपस में समन्वय स्थापित कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू कराएं उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए सुदूर खेतों तक तेजी के साथ विद्युत संबद्धता प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले में जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का पोल उपलब्ध है वहां शत- प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द विद्युत संबद्धता प्रदान करें. साथ ही साथ ही उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कृषि फीडर से निर्बाध रूप से निर्धारित समय तक प्रतिदिन बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड की प्रगति के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरुद्ध हर हाल में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें. बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है