13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज: 1148 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

आस्था का महा पर्व छठ को शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोर शोर से चल रही है.

मधुबनी. आस्था का महा पर्व छठ को शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. हर क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये तैनात किया जा रहा है. वहीं खतरनाक तालाब व घाट को चिन्हित कर वहां पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इसके लिये संयुक्त आदेश जारी कर दिया है.

1138 स्थानों पर दंडाधिकारी

शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर जिले के महत्वपूर्ण 568 स्थानो पर 1138 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती किया गया है. इसके अतिरिक्त गश्तीदल एवं क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. सभी 21 प्रखंडो के लिए वरीय पदाधिकारियो को प्रखंडो का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

विधिव्यवस्था के आलोक में पूरे जिले को पांच भागों में बांटकर अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को उसकी जबाबदेही दी गई है. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गईं है. जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 222576 है. छठ पर्व के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रण करने तथा छठ व्रतियों के आने-जाने में सुविधा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो एवं घाटों पर स्थाई रुप से विशेष व्यवस्था लागू किया गया है.

पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध

छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उलंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. छठ के दिन सम्पूर्ण जिले में नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी. साथ ही सुरक्षा के दृषिटकोण एसडीआरएफ की टीम एवं आपदा मित्र की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी. डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित प्रखंडो के छठ घाट का अवलोकन भी किया एवं तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें