फर्जी मतदान के कारण अधिवक्ता संघ का चुनाव स्थगित
अधिवक्ता संघ का चुनाव मतदान प्रक्रिया के लगभग पूरी होने के बाद स्थगित कर दी गई. फर्जी मतदान का आरोप लगा और अंततः हंगामा के बाद इस चुनाव को रद्द कर दिया गया.
झंझारपुर. अधिवक्ता संघ का चुनाव मतदान प्रक्रिया के लगभग पूरी होने के बाद स्थगित कर दी गई. फर्जी मतदान का आरोप लगा और अंततः हंगामा के बाद इस चुनाव को रद्द कर दिया गया. अब यह बिहार राज्य अधिवक्ता संघ के निर्देशानुसार दुबारा चुनाव कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य अधिवक्ता संघ के निर्देशानुसार झंझारपुर अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से मतदान की प्रकिया शुरु हुई. अनुमंडल प्रशासन ने दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. दोपहर बाद तक कुल 289 सदस्यों वाले अधिवक्ता संघ के चुनाव में 244 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे, इसी दौरान दो सदस्यों के नाम पर गलत व्यक्ति द्वारा मतदान करने की बात सामने आते ही हंगामा शुरू हो गया. लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान पूरी तरह बाधित रहा. निर्वाचन अधिकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता प्रयाग लाल यादव ने चुनाव की निष्पक्षता और सुचिता का हवाला देते हुए तत्काल ही मतदान को रद्द करते हुए इसकी जानकारी राज्य अधिवक्ता संघ पटना को भेज दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है