19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव समेत सभी निर्वाचित सदस्यों ने निष्पक्षता का लिया संकल्प

व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन परिसर में अधिवक्ता परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी . व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन परिसर में अधिवक्ता परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव द्वारा बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दशरथ बेयार प्रियदर्शी, महासचिव राजदेव प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, संयुक्त सचिव सरोज कुमार झा, सहायक सचिव बाबू साहेब पासवान, कोषाध्यक्ष रामसुंदर चौधरी, अंकेक्षक ओम आदर्श व कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, विजय कुमार यादव, पंकज कुमार पासवान, पवन राय, आनंद कुमार पासवान, प्रमोद कुमार साह तथा राजा रंजन को निष्पक्षता, बिना किसी दबाव, भय व भेदभाव के पूरी सत्य निष्ठा व इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई. दौरान श्री यादव ने कहा कि संघ ने जिस भरोसे से आप सभी को ये जिम्मेदारी सौंपी है उम्मीद है आप सभी पूरी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा व महासचिव शिवनाथ चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए संघ की मजबूती के लिये कार्य करने की बात कही. जबकि व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम रंजीत कुमार सोनू व मुंसिफ जेपी वर्मा ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए न्यायालय के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करवाने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगत अतिथियों को अधिवक्ताओं ने पाग, दोपटा से सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ता विनोदचंद्र ठाकुर, ब्रजेश कुमार, महेंद्र नारायण राय, रमेश कुमार मेहता, श्याम किशोर तिवारी, नीरज कुमार, राजेन्द्र कुमार, सरोज कुमार झा, राम भरोस यादव, शंभूनाथ, समीर कुमार, ओम प्रकाश, कंचन कुमार सिंह, संतोष कुमार, वैद्यनाथ यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें