मधवापुर .प्रखंड मुख्यालय पंचायत के रामपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब के दो कमरे का भवन जर्जर स्थिति में है. जिसके छत का प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है. सोमवार को उस समय विद्यालय में अफरा तफरी मच ग, जब अचानक प्लास्टर काफी मात्रा में भरभराकर गिरने लगा. डर से बाहर बरामदे पर वर्ग का संचालन किया जा रहा है. वहीं शिक्षकों को भी बैठने में भय का अंदेशा बना रहता है. इस विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. जहां कुल 107 बच्चे नामांकित है. जर्जर भवन के कारण वर्ग संचालन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में मौजूद शिक्षकों ने बताया कि भवन की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से अनुरोध लगाई गयी है. मो जाहिर, वसिला खातून, मो इसराइल अंसारी, इनामुल अंसारी, मो. फिरोजुल कादरी मिस्बाही सहित कई ग्रामीणों ने जर्जर भवन को शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है. ताकि पठन पाठन क्रियाकलाप सही ढंग से निष्पादित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है