इंस्युलेटर पंक्चर होने से हवाई अड्डा फीडर की बिजली आपूर्ति रही बाधित

डीएम आवास के सामने लगे इंस्युलेटर पंक्चर होने के कारण शहर के हवाई अड्डा फीडर में बिजली की आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:38 PM

मधुबनी. शहर में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या ने आम उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल रही है. बुधवार को सुबह में डीएम आवास के सामने लगे इंस्युलेटर पंक्चर होने के कारण शहर के हवाई अड्डा फीडर में बिजली की आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रही. जबकि ओल्ड फीडर में एक साथ कई डीटीआर में आयी खराबी के कारण ओल्ड फीडर में भी एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह हवाई अड्डा फीडर में अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो गई. विभाग के कनीय अभियंता के साथ मिस्त्री की टीम द्वारा सुबह में पांच बजे से 9 बजे दिन तक पेट्रोलिंग करने के बाद डीम आवास के सामने लगे इंसुलेटर पंचर होने की जानकारी मिली. उसके बाद नया इंसुलेटर लगाकर कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई. जबकि ओल्ड फीडर में भी डीटीआर को दुरुस्त कर दस बजे दिन में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर में बिजली की समस्या का एक मात्र कारण जीएसएस की कमी होना है. शहर में जब तक दूसरा जीएसएस नहीं बनेगा तब तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर में दूसरा 20 एमवीए का जीएसएस निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. जिला प्रशासन की तरफ से जीएसएस के निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में लगभग 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी में तार होने के कारण परेशानी अधिक हो रही है. जब तक इसमें कमी नहीं आयेगी तब तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version