Madhubani News. अपनी गलती से ही पिस्टल से चली गोली से हुई अजीत पासवान की मौत- एसपी
रहिका थाना क्षेत्र के मारड़ गांव में बीते देर रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोगेन्द्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार के रुप में हुई है.
Madhubani News. मधुबनी/रहिका : रहिका थाना क्षेत्र के मारड़ गांव में बीते देर रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोगेन्द्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार के रुप में हुई है. इस घटना को लेकर एसपी सुशील कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि अजीत पासवान की मौत खुद उसकी गलती से हुई गोली फायरिंग से हो गयी है्. एसपी ने बताया है कि अजीत पासवान की मौत मामले में जिला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए दो पिस्टल, जिंदा गोली सहित अन्य समान बरामद किया है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार युवक रहिका थाना क्षेत्र के सतलखा पाठक टोल का सोनू साह है. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि पप्पू पासवान के यहां अजीत पासवान (मृतक) नौकरी करता था. बीते शनिवार की रात करीब 7 बजे शाम में घर के लिए चला था. उस दिन वह अपने घर में मछली वनवाया था. वहीं दावत पर गिरफ्तार युवक ने सोनू साह एवं ममेरा भाई विकास पासवान को बुलाया था. तीनों खाना खाने के बाद एक कमरे में दरवाजा बंद कर पिस्टल को खोल- जोड़ एवं कॉक करने लगा. इसी दौरान अजीत पासवान के ही गलती से गोली चल गयी. वह गोली अजीत पासवान के पेट में लग गयी. इसके बाद आनन- फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन गंभीर जख्म को देखते हुए उसे क्रिब्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एसपी ने मृतक के दोस्त गिरफ्तार सोनू साह के निशान देही पर मृतक अजीत पासवान के घर से दो पिस्टल, तीन मैंगजीन, एक जिंदा कारतूस, पिस्टल में फंसा एक बुलेट, खोखा 2 एवं एक मोबाइल बरामद किया. मामले को लेकर रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम की गठन किया गया था. जिसमें डीएसपी सदर वन राजीव कुमार, सदर दो मनोज कुमार, रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, राजनगर थानाघ्यक्ष सचिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मो. मोईन, सिपाही तकनीकी कोषांग सुरेश कुमार, मनोहर कुमार एवं शिवशंकर उरांव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है