13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार रुपए के लिए पुत्री हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के हत्थापुर परसा गांव में दहेज में पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की हत्या कर दी गयी. महिला के गले में रस्सी बांधकर शव छुपाने का आरोप लगाया गया है

बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के हत्थापुर परसा गांव में दहेज में पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की हत्या कर दी गयी. महिला के गले में रस्सी बांधकर शव छुपाने का आरोप लगाया गया है. इस घटना को लेकर मृतका की मां विमला देवी ने थाने में आवेदन दिया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रूनू कुमारी परसा गांव निवासी राहुल कुमार से प्रेम करती थी और दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. पिछले एक माह से 50 हजार रुपये की मांग मृतका के परिजन से की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर रूनू के साथ मारपीट की जाती थी. साजिश रचकर महिला के प्रेमी राहुल मंडल समेत चार नामजद एवं कई अज्ञात पर महिला को रस्सी लगाकर मारने का आरोप लगाया गया है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव गायब कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के प्रेमी की मां लीला देवी को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि जब पुलिस को गुरुवार की रात घटना की सूचना मिली तो पुलिस शव का सुराग लगाने में जुट गयी. परसा से करीब पांच किमी की दूरी पर बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के कोदरकट्टा गांव स्थित तालाब में जलकुंभी के नीचे रूनू का शव मिला. पुलिस ने तालाब से शव निकाला. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बाकी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें