तीन महीने तक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का चलेगा ट्रायल
शिक्षा विभाग स्कूलों में शैक्षणिक सुधार लाने व छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की उपाय कर रही है
मधुबनी. शिक्षा विभाग स्कूलों में शैक्षणिक सुधार लाने व छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की उपाय कर रही है. ताकि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने का निर्णय लिया है. जिसे लागू करने से पहले विभाग ने ट्रायल लेने का निर्णय लिया है. विभागीय निर्देशानुसार तीन महीने तक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का ट्रायल चलेगा. फिर इसे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. विदित हो कि पिछले 25 जून को प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का ट्रायल शुरू किया गया. लेकिन कई तरह की तकनीकी बाधा के कारण अधिकतर प्राधानाध्यापक व शिक्षक ऑनलाइन उपस्थित दर्ज नहीं करा पा रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के ट्रायल शुरू हो गया है. जो तकनीकी खामियां है उसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया है. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है