Madhubani News : न्यायमित्र व कचहरी सचिवों को मिला प्रशिक्षण

बिस्फी के टीपीसी भवन में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शेखर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:47 PM

मधुबनी. बिस्फी के टीपीसी भवन में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शेखर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें न्यायमित्र, सचिव और पंचायत कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रखंड कार्यपालक सहायक ने दिया. जिसमें ग्राम कचहरी में ऑनलाइन वाद दायर करने की प्रक्रिया के बारे प्रशिक्षण दिया गया. पिछले 16 जनवरी से इ ग्राम कचहरी से दायर वादों को पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है. प्रशिक्षण में कहा गया कि ग्राम कचहरी में दायर वाद में प्रतिवादी का मोबाइल नंबर और उसका आधार नंबर देना अनिवार्य है. ग्राम कचहरी में दायर वादों को इ-ग्राम कचहरी पर अपलोड करना होगा. जिस पर कोई भी प्रतिवादी दीवानी और फौजदारी मुकदमा ऑनलाइन देख सकते हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम मे न्यायमित्र संतोष ठाकुर, नवीन झा, शेखर, आशाराम चौधरी, शंकर झा सचिव मे जीवनेश्व सहनी, नवीन कुमार, किशुन देव राम, रोहित मंडल, गुड्डू कुमार, चंदन प्रकाश, मदन मोहन दास, पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षण में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version