Madhubani News : पटना में आयोजित सम्मेलन में आने की अपील की

आगामी 4 मई को पटना में आयोजित दुसाध चेतना सम्मेलन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार ने जिले के रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत सहित अन्य जगहों पर अपनी टीम के साथ बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | April 26, 2025 10:06 PM

मधुबनी. आगामी 4 मई को पटना में आयोजित दुसाध चेतना सम्मेलन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार ने जिले के रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत सहित अन्य जगहों पर अपनी टीम के साथ बैठक की. बैठक के माध्यम से लोगों को हजारों की संख्या में 4 मई को पटना के रवींद्र भवन में आने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि दुसाध समाज के लोगों का लंबा इतिहास रहा है. महासचिव कुमार विजय प्रताप ने कहा कि हम अपने नैतिकता एवं नागरिक कर्तव्य के प्रति जागरुक हैं. हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकार की मांग से कभी पीछे नहीं हटेंगे. वक्ताओं ने कहा कि दुसाध चेतना सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में विनय कुमार विक्रांत, भोला पासवान, बलराम पासवान, विपिन पासवान, कपिल पासवान, पिंकी पासवान, आलोक देवराज भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है