मधवापुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बोकहा पश्चिम से उत्तरा तक सड़क निर्माण कार्य के प्रति ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है. स्थानीय लोगो का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण पीसीसी ढलाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसके बाद भी कोई पदाधिकारी जांच करने नही आए. नतीजतन ढलाई के कुछ ही दिन बाद जगह जगह सड़क फटना शुरू हो गया है. विरोध जताने वालों में पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, राकेश कुमार, विनोद साह, अरुण यादव, संजीव यादव, विनोद यादव, ध्यानी यादव, राम करन राम, मनोज यादव, दिलीप राम, रामप्रवेश यादव, ओम प्रकाश यादव, शोभित यादव, तेजू राम, विपिन कुमार, भोगी यादव, सते यादव, गुलटेन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है