पानी के लिए आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

नगर परिषद के मुख्य बाजार में वार्ड 5 एवं 6 में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई वार्डों में चापाकल सूख गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:09 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के मुख्य बाजार में वार्ड 5 एवं 6 में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई वार्डों में चापाकल सूख गया है. वहीं नप प्रशासन द्वारा प्यास बुझाने के लिए टैंकर भी नाकाम साबित हो रहा है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर नप प्रशासन एवं सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम में शामिल नगर वासियों में गब्बर गुप्ता, अनिल साह, प्रहलाद धीममर, विवेक ठाकुर, अमलेश देवी, श्रवण अग्रवाल का कहना था कि सरकार जल नल योजना के लिए सभी वार्डों में बोरिंग के कारण लेयर नीचे चला गया है. जिसके कारण झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गया है. वहीं जल नल योजना के तहत नगर वासियों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना भी रसातल में चला गया है. इस योजना के तहत यहां के 1, 3, 4, 5, 6, 7 आदि कई वार्डों में टोटी से पानी निकलने की आशा में नगर वासी का कंठ सूख गया है. इस योजना के तहत कई वार्ड में बोरिंग कर टंकी लगाने के साथ ही पाइप का जाल बिछा कर पानी का टोंटी लगाया गया. लेकिन टोंटी से पानी निकलने से पूर्व ही कहीं पाइप फटा, तो कहीं मोटर खराब रहने की समस्या आ गई. वार्ड 6 के पासी टोला में एक सप्ताह पूर्व से जल नल योजना का पाइप फटा हुआ है. जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. नोडल कर्मी रमण पासवान ने कहा कि 3 टैंकर से नगर वासियों को पानी पहुंचाया जा रहा है. पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डों में पानी पहुंचाया जा रहा है. जहां कहीं से भी पानी की कमी की शिकायत मिलती है वहां टैंकर भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version