22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Encroachment News : नहरी गांव में अतिक्रमण खाली कराने के बाद आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ला लगा रास्ता किया बंद

Encroachment News : लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी गांव के वार्ड 4 में अतिक्रमण खाली कराने के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता पर बांस बल्ला लगाकर रास्ता को बंद कर दिया.

Encroachment News : खुटौना. लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी गांव के वार्ड 4 में अतिक्रमण खाली कराने के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता पर बांस बल्ला लगाकर रास्ता को बंद कर दिया. वहीं दूसरी ओर अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी रास्ते के दूसरे छोर पर जहां से निकासी है वहां भी बांस लगाकर रास्ता को अवरूद्ध कर दिया. जिससे दोनों तरफ के लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. किसी तरह लोग दैनिक उपयोग के सामान खरीदने के लिए चौर एवं खेत के मेड़ पर होकर बाजार जाते हैं. इस घटना से दोनों पक्षों में भारी तनाव व्याप्त है. एक ओर भैरव कुमार झा, अर्जुन झा, दयानंद झा सहित अन्य लोगों ने रास्ता को जाम कर दिया है. तो दूसरी छोर पर गोसामा पासवान, विजय पासवान, मो. अब्दुल एवं धर्मलाल पासवान सहित अन्य लोगों ने रास्ता पर बांस लगाकर बैठ गये हैं.

Encroachment News : चार कट्ठा सरकारी जमीन है पर लोगों का अतिक्रमण

यहां बताना आवश्यक होगा कि वार्ड में तालाब समेत कुल चार कट्ठा सरकारी जमीन है जिसपर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. बीते मंगलवार को सीओ विजय प्रकाश एवं स्थानीय एवं जिला पुलिस ने अतिक्रमण को खाली कराया था. पूछने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि यह रास्ता उनके निजी जमीन पर है. जबकि प्रथम पक्ष का कहना है कि यह आम रास्ता है. जिला परिषद से पीसीसी सड़क का निर्माण भी कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद होने से दैनिक काम, मवेशी को नहलाने के साथ-साथ खेत खलिहान जाने के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है. प्रथम पक्ष के बिनोद कुमार झा ने एसडीएम, अंचल एवं स्थानीय थाना को आवेदन देकर जानकारी दी है. बंद रास्ते को शीघ्र खुलवाने का गुहार लगाया है. ताकि जनजीवन सामान्य हो सके. एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से देख रहे हैं. शीघ्र समस्या का निदान कर दिया जाएगा.

Also Read : Road Encroachment: सीओ व थानाध्यक्ष ने किया गलगलिया भद्रपुर रोड का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें