पशुओं में ब्रुसोलोसिस रोग से बचाव को लगाया जाएगा टीका

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के सभागार में पशुओं को ब्रुसोलोसिस रोग से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:13 PM

बिस्फी: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के सभागार में पशुओं को ब्रुसोलोसिस रोग से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. शुरुआत प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर ने किया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के लिए प्रतिनियुक्ति टीका कर्मियों को टीका टैग एवं अन्य उपस्कर प्रदान कर क्षेत्र के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि गर्भ से बचाव के लिए यह टीका सभी दुधारू पशुओं के चार से 8 महीने उम्र के सभी पारी एवं बाछियों को दिया जाना है. इसके लिए एयर टेकिंग के साथ पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि ब्रुसेलोसिस रोग यानी माल्टा बुखार, ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होने वाला संक्रमण है. जो पशुओं से मानव में फैलता है. जानकारी हो कि पशुओं को ब्रुसेलोसिस रोग से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रथम चरण में 29 जुलाई तक सभी पंचायत में टीकाकरण कार्य किया जाना है. मौके पर कार्यालय कर्मी, परिचारी, निजी टीका कर्मी सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version