डेंगू से निपटने के लिए निगम क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू

मेयर अरुण राय ने एंटी लार्वा छिड़काव को लेकर काम शुरू करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:05 PM
an image

मधुबनी . शहर के अधिकतर मुहल्ले में बरसात का पानी जमा होने के बाद अब मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे निपटने के लिए निगम ने अपना अभियान तेज कर दिया है. वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कार्यवाही शुरू हो गयी है. ऐसे में मेयर अरुण राय ने एंटी लार्वा छिड़काव को लेकर काम शुरू करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने इसके लिए सात टीमों का गठन किया है. जिसके लिए दो पर्यवेक्षक व सात निरीक्षक बनाए गए हैं. वार्ड 1 से 22 तक सिटी मैनेजर राजमणि कुमार व 23 से लेकर 45 तक स्वच्छता निरीक्षक अमिताभ गुंजन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सभी 45 वार्डों में टीम अलग-अलग मुहल्ले में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी. ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. मेयर ने कहा कि जिन इलाकों में इस समय जल जमाव की स्थिति बनी हुई है वहां से जल निकासी का कार्य पर कराया जा रहा है. कई जगहों पर पंप लगाकर भी पानी की निकासी करायी गयी है. नाले की सफाई का कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है. वहीं प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव शुरू कर दिया गया है. रोस्टर के क्रम में साफ-सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य किया जा रहा है. नगर आयुक्त अनिल चौधरी के निर्देशानुसार टीम द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यकता अनुसार वार्डों में अभियान के रूप में सफाई का काम भी कर रही है. बड़ी मशीनों और छोटी मशीनों द्वारा फागिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने सभी सफाई मित्रों को विशेष ध्यान रखते हुए और पूरी बाजू के कपड़े, ग्लब्स व मास्क पहनकर एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य करने के लिए कहा है. /

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version