Madhubani News. दाखिल खारिज के एक हजार से अधिक आवेदन लंबित

चल अधिकारी शशांक सौरभ के कार्यशैली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि वितीय वर्ष 2024-25 में करीब दो हज़ार लोगों ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:41 PM
an image

Madhubani News. घोघरडीहा: अंचल अधिकारी शशांक सौरभ के कार्यशैली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि वितीय वर्ष 2024-25 में करीब दो हज़ार लोगों ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है. जिसमें अभी एक हजार से भी अधिक दाखिल खारिज के आवेदन लंबित है. नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम के ओएसडी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार ने सीओ शशांक सौरभ को शीघ्रता से मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. दरअसल बुधवार को डीएम के ओएसडी सह प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत के योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित लोगों ने बीडीओ के प्रकोष्ठ में सीओ के समक्ष ही अंचल कार्यालय और सीओ के कार्यशैली की शिकायत एडीएम से किया. कहा कि प्रति दिन सैकड़ों लोग अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने को लेकर अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहे है. सीओ उदासीन बने हुए हैं. जिस पर ओएसडी ने सीओ को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों से मिली शिकायत से वे जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे. मौके पर बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज, बीपीआरओ प्रियंका पारुल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version