एलपीसी नहीं मिलने से आवेदनों का नहीं हो रहा निष्पादन
बिहार सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नयी योजना लागू की है. लघु सिंचाई विभाग किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर खेत पानी योजना चला रही है.
मधुबनी. बिहार सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नयी योजना लागू की है. लघु सिंचाई विभाग किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर खेत पानी योजना चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत मे पटवन के लिए बोरिंग लगाने पर अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. उसके बाद विभाग के कर्मी स्थल निरीक्षण कर किसानों के एलपीसी का सत्यापन करने के बाद अनुदानित दर पर बोरिंग दिया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना को लेकर मुख्य सचिव प्रत्येक सप्ताह वीसी के जरिये बैठक कर रहे हैं.
किसानों को नहीं मिल रहा एलपीसी
लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि नलकूप के लिए किसान आवेदन कर रहे हैं. लेकिन किसानों को अंचल कार्यालय से एलपीसी लेने में परेशानी हो रही है. एलपीसी नहीं मिलने के कारण किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. एलपीसी के लिए मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी को प्रखंड में कैंप लगाने का निर्देश दिया है.
कनीय अभियंता के पद खाली रहने से हो रही परेशानी
विभाग के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी डिवीजन में 21 कनीय अभियंता का पद स्वीकृत है. लेकिन विभाग के पास सिर्फ चार कनीय अभियंता ही उपलब्ध है.अभियंता की कमी के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि कनीय अभियंता के नहीं रहने के कारण स्थल जांच, डीपीआर, सर्वेक्षण रिपोर्ट सहित अन्य कार्य समय से नहीं हो रहा है. किसानों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार स्थलीय जांच भी प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है