25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News :सदर अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई को मिली स्वीकृति, सितंबर से शुरू होगा सत्र

Madhubani News : जिले वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. सदर अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई को स्वीकृति दे दी गई है. इसके लिए बीते मंगलवार को पीएमसीएच के डा. हेमंत कुमार ने सदर अस्पताल के शिशु विभाग की जांच की.

Madhubani News : मधुबनी: जिले वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. सदर अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई को स्वीकृति दे दी गई है. इसके लिए बीते मंगलवार को पीएमसीएच के डा. हेमंत कुमार ने सदर अस्पताल के शिशु विभाग की जांच की. इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में डीएनबी कोर्स में पढ़ाई की स्वीकृति दी गई. बैठक में शामिल सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सितंबर माह से सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स में पेडियाट्रिक की पढ़ाई शुरू होगी. दो वर्षीय डीएनबी पाठ्यक्रम पूरा करनेवाले चिकित्सकों को डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी. इसके लिए पूर्व में राज्य स्तरीय कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद व डाटा ऑपरेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. विदित हो कि कोर्स को लेकर पूर्व में राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम जिसमें प्रभाकर सिन्हा और रितेश रुखरियाल द्वारा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया था. टीम के सदस्य ने कहा कि डीएनबी मास्टर डिग्री प्रोग्राम होता है. इसे राज्य सरकार ने बिहार के विभिन्न जिलों में शुरू करने का योजना बनायी है. इसके तहत बिहार व बिहार से बाहर एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र जिले में पढ़ने आएंगे. इसकी डिग्री बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन देगी. इस कोर्स के लिए जिला अस्पताल में मानक निर्धारित किए गए हैं. जिसकी जांच कई स्तर पर की गई है. जांच टीम के सदस्यों ने भी कहा था कि यहां कोर्स संचालित किया जा सकता है. जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई थी. इसके बाद केन्द्रीय टीम ने सदर अस्पताल का मूल्यांकन किया. इसके आधार पर डीएनबी कोर्स शुरू करने की स्वीकृति दी गई है. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से सदर अस्पताल में डीएनबी पाठ्यक्रम संचालन की कवायद चल रही थी. राज्य स्तरीय टीम के जांच के साथ ही कोर्स के संचालन के लिए प्रयास शुरू कर दी गयी थी. परिणामस्वरूप यह योजना अब धरातल पर कार्यान्वित होती दिख रही है.

Madhubani News : अगले शैक्षणिक सत्र में हो सकती है पढ़ाई शुरू

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि सितंबर माह से शैक्षणिक सत्र में पेडियेट्रिक में डीएनबी पढ़ाई की सुविधा सदर अस्पताल में शुरु की जाएगी. सीएस ने कहा कि इसके तहत पेडियाट्रिक में कोर्स शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष से यहां पर पढ़ाई की शुरुआत करना हमारा लक्ष्य है. इस प्रयास को समय पर पूरा करने के लिए प्रयत्नशील है. विदित हो कि डीएनबी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी ) के समकक्ष होती है. इस कोर्स की अनुमति नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा दी जाती है.

Madhubani News : गठित की गई है कमेटी

सिविल सर्जन ने कहा कि पाठ्यक्रम से संबंधित तैयारी व इसके संचालन के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में सिविल सर्जन, पाठ्यक्रम के निदेशक व स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. संस्थान में फिलहाल आठ लोगों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें मेडिकल रिकॉर्ड रूम मैनेजर, लाइब्रेरियन, एकाउंटेंट एक-एक डिपार्टमेंटल मैनेजर, दो-दो, डाटा ऑपरेटर, चतुर्थवर्गीय व चार-चार सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. यहां बता दें कि पाठ्यक्रम के संचालन के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही एनएचएम के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति को राशि हस्तांतरित कर दिया है. अब शीघ्र यह राशि जिला स्वास्थ्य समिति के मार्फत संस्थान को उपलब्ध कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें